ना त्यागपत्र हुआ स्वीकृत, ना नालागढ़ में उपचुनावों की कोई घोषणा, ना कृष्ण लाल ठाकुर को बनाया गया भाजपा का प्रत्याशी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिना चुनावों की घोषणा के ही कृष्ण लाल ठाकुर के लिए मांगने लगे वोट
भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजने की करने लगे लोगों से अपील
क्या जयराम ठाकुर चुनाव -चुनाव करके गए हैं बोखला?
एंकर : नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने पिछले विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिया था और भाजपा को ज्वाइन कर लिया गया था और उसके बाद नालागढ़ पहुंचने पर एक जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। और वह जनता को संबोधित करते-करते इतने ज्यादा बोखला गए कि बिना विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ के उपचुनावों के ही भाजपा में द्वारा शामिल हुए कृष्ण लाल ठाकुर के लिए वोट मांगते नजर आए। और कृष्ण लाल ठाकुर को भारी बहुमत से जिताकर भेजने की बात करते दिखाई दे रहें हैं।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने पिछले दिनों अपने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया गया था लेकिन अभी तक उनके त्यागपत्र को स्वीकृत नहीं किया गया है और ना ही कोई नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनावों को लेकर इलेक्शन कमिशन की ओर घोषणा की गई है। और ना ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से कृष्ण लाल ठाकुर को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने का कोई ऐलान किया गया है। लेकिन इसके बावजूद ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में बिना उपचुनावों के ही कृष्ण लाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी प्रचार करते नजर आ रहें है। और कृष्ण लाल ठाकुर को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जहां जीताने की वह अपील कर रहे थे वहीं नालागढ़ की जनता से जयराम ठाकुर कहते नजर आ रहें हैं कि वह भाई के एल ठाकुर को जीता करके भेजना है और भाई के एल ठाकुर की प्रदेश की राजनीति में एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए नालागढ़ का आशीर्वाद मांगने के लिए वह जनता के बीच में आए हैं।