निर्धारित टॉल टैक्स से अधिक टोल टैक्स लेने का विरोध करने पर संबंधित कंपनी के कर्मचारियों ने बलोह टॉल प्लाजा पर बेरहमी से पीट डाला ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर एम्स बिलासपुर में है उपचाराधीन जिला मंडी से संबंधित ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर जिला मुख्यालय पर एडीसी को ज्ञापन सौंप कर संबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने की उठाई मांग घटना की ए एसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने की पुष्टि l
– जिला मंडी से संबंधित विभिन्न ट्रक यूनियनों के प्रतिनिधियों के द्वारा एडीसी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपने व टोल टैक्स के लिए अधिकृत निजी कंपनी के कर्मचारियों की गुंडई के चलते गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक ड्राइवर के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
किरतपुर -नेरचौक फोरलेन पर पर लगे दो टॉल – प्लाजा पर निजी कंपनी की टॉल टैक्स लेने के प्रति मनमानी चल रही है l निर्धारित टोल टैक्स से अधिक टोल टैक्स लेने का विरोध करने पर संबंधित कंपनी के कर्मचारियों ने बलोह टॉल प्लाजा पर बेरहमी से ट्रक ड्राइवर पीट डाला l
इस घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है l जिला मंडी से संबंधित ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर जिला मुख्यालय पर एडीसी को ज्ञापन सौंप कर संबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई है l घटना की ए एसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने पुष्टि की है l
ज्ञापन में वर्णित किया है कि
जिला मंडी से संबंधित ट्रक युनियन धनोटू, नेरचौक, मण्डी व नलमर से हमारी गाड़ियां सामान लेकर वाया फोरलेन से होकर पंजाब हरियाणा दिल्ली इत्यादि जगह आते जाते रहते हैं जो कि टोल टैक्स प्लाजा बलोह व गड़ा मोड़ा जिला बिलासपुर पर अपने मनमाने तरीके से तीन गुणा टोल टैक्स काटते है क्योंकि पुरे भारत में इस तरीके से तीन गुणा टोल टैक्स नहीं लिया जाता है यदि इस बात पर ड्राईवर कुछ बोलते है तो उनके साथ मारपीट की जाती है अभी तीन दिन पहले ही हमारे एक ड्राईवर के साथ बलोह टॉल प्लाजा पर बेरहमी से मारपीट की गई जो एम्स बिलासपुर में उपचाराधिन है हमारा उपायुक्त बिलासपुर से विनम्र निवेदन है कि इन टोल प्लाजा कर्मचारीयो के मन माने तरीके पर रोक लगाई जाये और दोषियोंयो के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जाये ताकी भविष्य मे ऐसी घटना दोवारा न हो इस के लिए हम सभी ट्रक ओपरेटर आपके सदैव आपके आभारी रहेगे ।