सोलन शहर में पार्किंग की समस्या से जहां शहर वासी निरंतर जूझ रहे हैं तो वहीं सड़क किनारे लगे दो पहिया वाहनों से अब छोटे व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होता नजर आ रहा है।
बता दें की सोलन शहर में जगह-जगह छोटे व्यापारी रेहड़ी लगाकर अपना गुर्जर बसर करते हैं परंतु सोलन मॉल रोड पर इन दिनों हालात यह बने हुए हैं कि जो छोटे व्यापारी सड़क किनारे अपनी दुकान लगा रहे हैं दो पहिया वाहन चालक उनकी दुकान के आगे अपना वाहन खड़ा कर निकल जाते हैं जिसके चलते छोटे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है जब इन छोटे व्यापारियों से बात की तो सड़क किनारे अपनी दुकान लगाने वाली फातिमा का कहना है कि हम तो यहां प्रशासन और निगम की मर्जी से बैठे हैं परंतु दो पहिया वाहन चालक हमारी दुकान के आगे अपने वाहन लगाकर चले जाते हैं जिसके चलते हमारा काम काफी प्रभावित हो चुका है ,,
हम गरीब लोग हैं इसलिए क्या हमारी कोई सुद नहीं ले रहा आखिर कब तक हम इसी तरह से अपना व्यापार प्रभावित होता देखते ही रहेंगे ,, हमारी प्रशासन से अपील है कि हमारी दुकान त्यागी जो भी व्यक्ति अपने वाहन खड़े करता है उन्हें प्रशासन चेतावनी दे और ऐसा करने से भी रोके, तभी हम अपना घर चला पाएंगे नहीं तो दिन प्रतिदिन हमारा व्यापार घाटे में जाता रहेगा और एक दिन हम फिर से सड़क पर आ जाएंगे।