डेंगू डायरिया और जलजनित बिमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर,टास्क फोर्स का किया गया गठन , घर घर लोगों को भी किया जाएगा जागरूक

 

बाइट – डॉ राजन उप्पल, सीएमओ सोलन

सोलन जिला में स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों में डेंगू, डायरिया, मलेरिया व जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन भी कर लिया गया है टीम में अधिकारियों समेत आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्करों को शामिल किया गया है और इन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी कर दिया गया है ताकि गांव में लोगों तक आसानी से आवश्यक दवाइयां पहुंचाई जा सके।

टास्क फोर्स की पहली बैठक अप्रैल माह के पहले सप्ताह में आयोजित होगी जिसमें विभाग की ओर से तैयार की गई योजना पर चर्चा होगी। सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने बताया कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में जल जनित बीमारियां जिनमें डेंगू डायरिया और मलेरिया आता है उसको लेकर विभाग ने तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है और इसमें स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों समेत आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्करों को भी जिम्मेवारी सौंप गई है।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर द्वार पर जाकर लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वे इसके प्रति पहले से ही सावधानियां बरत सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इसको लेकर बैठक आयोजित की जाएगी और समय-समय पर विभाग द्वारा पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे।

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हर साल हजारों लोग डेंगू पीलिया डायरिया जैसी बीमारी से ग्रसित होते हैं पिछले वर्ष भी इस तरह के मामले सामने आए थे जहां पर परवाणु और औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन इसकी चपेट में आया था। इसको लेकर इस बार पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।