राजकीय मॉडल स्कूलों में एक अप्रैल से दाखिले होंगे शुरू

 

1अप्रैल से शुरू होंगी स्कूल एडमिशन,12वी कक्षा के दाखिले होंगे पहले आरंभ

शिक्षा निदेशालय ने सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक स्कूल एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। एकेडमिक कैलेंडर में निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया की तिथियाों, व स्कूलों में होने वाले अन्य कार्यक्रम व ग्रीष्मकालीन, शरद, व शीतकालीन अवकाश के संबंध में जानकारी दी है। इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में एडमिशन का सिलसिला 1 अप्रैल से शुरू होने कन्या विद्यालय सोलन की प्रधानाचार्या लक्ष्मी श्याम ने बताया की 11वीं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा अब संपन्न होने जा रही है और 1अप्रैल से न्यू एडमिशन का सिलसिला शुरू हो जायेगा ,,

उनका कहना है कि चार अप्रैल तक एडमिशन पूरी तरह से शुरू हो जाएगी पहले चरण में 12वी कक्षा का दाखिला शुरू होगा और उसके बाद 11वी कक्षा में भी दाखिले शुरू हो जाएंगे। उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में भी आप हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जिसके चलते अब अधिकतर ऐडमिशन सरकारी स्कूलों में ही हो रही है ,, शिक्षा के साथ-साथ ही खेल गतिविधियों और वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग भी बखूबी करवाई जा रही है।