बद्दी में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयानक आग
दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद
आग की चपेट मैं आने से एक व्यक्ति झुलस
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में औद्योगिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बद्दी के काठा में ईएसआई अस्पताल के साथ स्थित मार्क एप्लाइसिज उद्योग मे अग्निकांड की घटना सामने आई। आग लगते की कामगार जान बचाने के लिए उद्योग से बाहर भाग निकले। इस अग्निकांड में आग पर काबू पाते हुए प्रोडक्शन मैनेजर पेंट सेक्शन सुरेश चंद्र 10 से 15% तक झुलस गए और बाकी कामगार समय रहते उद्योग से बाहर निकलने में सफल रहे।
घटना देर शाम की है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की गाडियां मौके पर रवाना हुई जबकि भयंकर आग होने के कारण नालागढ़ वह स्थानीय उद्योगों से भी फायर की गाड़ियां मँगवानी पड़ी। जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को करीब 5:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद से यहां पर लगातार राहत बचाव कार्य किया जा रहा है वहीं घटना में एक कर्मी के 10 से 15% झुलसने की सूचना है जिसका इलाज निजी अस्पताल से करवाया जा रहा है फिलहाल यहां पर आग बुझाने को लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है वही आगजनी में घायल हुए सुरेश चंद्र ने बताया कि शाम को वह मीटिंग में बैठे हुए थे तभी अचानक कामगार चिल्लाते हुए बाहर आए जिसके बाद वह खुद अंदर गए और देखा कि एक पेंट ड्रम में आग लगी हुई है इसके बाद उनके द्वारा उस पेंट ड्रम को वहां से उठाकर ले जाने की कोशिश की गई इसी दौरान उनका पैर फिसलने के कारण वह आग की चपेट में आ गए गनीमत यह रही की वहां साथ में पड़े पानी के ड्रम में उन्होंने छलांग लगा दी जिससे वह बच गए फिलहाल वह खतरे से बाहर है.