सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए किया मंथन
शिक्षा खंड सोलन द्वारा संस्कृत महाविद्यालय सोलन में एक दिवसीय खंड स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया।
जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मंथन किया गया। इस कार्यशाला में 120 एमसी अध्यापकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।और इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए बीईईओ खंड सोलन हरिराम चंदेल ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय सोलन में हुआ है। और इस कार्यशाला में खंड के कई स्कूलों से 120 अध्यापक पहुंचे हैं । जिन्हें आज बताया जाएगा की सरकारी स्कूलों में किस तरह से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाए और बच्चों को किस तरह से आने वाले समय के लिए तैयार किया जाए। शिक्षा खंड सोलन लगातार इस तरह के कार्य करता रहता है और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए भिन्न-भिन्न कार्यक्रम करता रहता है।