शहर में कई फल, सब्जियों व मीट विक्रेताओं पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग की टीम शहर में कई दुकानों पर पहुंची और वहां पर रेट को लेकर शिकंजा कसा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोलन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कुल 20 चालान किए तथा इसी कड़ी में 195 किलो सब्जियां, 285 किलो फल एवं 25 किलो मीट को कब्जे में लिया गया। यही नहीं विभाग ने इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बता दें कि विभाग के पास कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं कि कुछ फल एवं सब्जी विक्रेता न केवल दोगुने-तिगने भाव पर बेचते हैं बल्कि कानून की भी जमकर उल्लंघना कर रहे हैं। फल व सब्जियां का दाम दोगुना कर बेच रहे है उन पर विभाग ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार सोलन में अधिकतर फल एवं सब्जी की दुकानें बाहरी राज्यों से आए लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं तथा अक्सर यह देखने में आता है कि ये विक्रेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं व लोगों से मनमर्जी के दाम वसूलते हैं।
कई दिनों से शहर में सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा मनमाने रेट वसूलने की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर विभाग समय-समय पर कार्यवाही अमल में लाता रहता है।