5अप्रैल को गर्भगृह में विराजमान होंगी माता शूलिनी,31मार्च से शुरू होंगे अनुष्ठान,5अप्रैल को होगी प्राण प्रतिष्ठा

माता शूलिनी मंदिर में इन दिनों मंदिर के गर्भ गृह के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। हालांकि यह कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है। प्रशासन ने आगामी 26 मार्च तक कार्य पूरा करने लक्ष्य रखा था। परंतु ऐसा नहीं हो सका,, करीबन 107 दिन से माता अपने गर्भ ग्रह के बाहर ही अब ,, अब 5 अप्रैल को माता शूलिनी अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में माता की मूर्तियों को फिर से स्थापित कर दिया जाएगा।

बता दें कि अभी तक माता को मंदिर में स्थापित करने के लिए चार मुहूर्त निकले गए थे परंतु चारों मुहूर्त तक काम पूरा नहीं हो सका,, माता के कल्याणों से जब बात की तो शेर सिंह का कहना है कि अब पांचवा मुहूर्त 5 अप्रैल का निकला है,, प्रशासन से हमें आश्वासन मिला था कि आज मंदिर के गर्भ गृह में जीर्णोद्वार का कार्य संपन्न हो जाएगा परंतु अभी तक तो कार्य चल हुआ है जिसके चलते अब प्रशासन के पास 31 मार्च तक का समय है 31 मार्च से मंदिर में अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे और 5 अप्रैल को माता अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे