टिकट को लेकर कल चंडीगढ़ में होगा मंथन,
कंगना हिमाचल की बेटी उनके पिता थे कांग्रेस के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सरकारी आवास ओकओवर में अपना जन्मदिन समर्थकों के साथ धूमधाम से मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता व आम लोग सीएम सुक्खू को बधाई देने ओकओवर पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने खूब नाटी डाली. सुक्खू ने कहा कि हर वर्ष जन्मदिन आता है और हर वर्ष जन्मदिन के साथ नई उम्मीदें और नई प्रतिबद्धता रहती है. हमारा सपना है कि 2027 में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बने और 2032 में हिमाचल प्रदेश देश का सबसे समृद्धशाली राज्य बने. इस दिशा में काम जारी है.
सुप्रिया के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले कंगना हिमाचल की बेटी है, कंगना के पिता रहे कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है.
भाजपा पर धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए सुक्खू ने कहा कि भाजपा हिमाचल में लोकतंत्र की हत्त्या कर चुकी है. अब चुनाव में जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी 15 महीने के काम पर लोगों से वोट मांगेगी.
टिकट आबंटन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल चंडीगढ़ में समन्वय समिति की बैठक रखी गई है. जिसमें कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे. पार्टी कांग्रेस के काम के नाम पर जनता के पास जायेगी.