नालागढ़ पुराने बाज़ार में देर रात एक जूते की दुकान में लगी भीषण आग

 

दुकान में रखा तक़रीबन 15 लाख का समान जलकर राख

मौक़े पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया

नालागढ़ पुराने बाज़ार में देर रात एक जूते के शोरूम में अचानक आग लगने की घटना सामने आयी आस पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगो ने जब दुकान में धुआँ उठता देखा तो उन्होंने दुकान के मालिक को फ़ोन करके बुलाया दुकान मालिक के अनुसार दुकान के शेटर में भी करंट आ रहा था फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुँची और काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया परंतु तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख बन चुका था आग का कारण बिजली का शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है स्थानीय निवासी शिव गोपाल ने बताया कि बड़ी दुखद घटना नालागढ़ में हुई है उन्होंने बताया कि जुते की दुकान में शोर्ट सर्किट से आग लगने से इनका सारा सामान जल गया उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि दुकानदार को फ़ौरी राहत दी जाये दुकान के मालिक सोनी ने बताया कि फ़ोन पर किसी ने बताया की उनकी दुकान में आग लग गई है उन्होंने बिजली विभाग में किसी को भेजा की बिजली बंद कर दी जाये परंतु वहाँ पर कोई नहीं था उन्होंने बताया कि उनका सारा सामान 15 लाख के क़रीब था जो जलकर राख हो गया उनका यह व्यवसाए का एक मात्र सहारा था जॉकी ख़त्म हो गया उन्होंने आरोप लगाए कि पूरे बाज़ार में बिजली की तारों की हालत बहुत ख़राब है जिसकी वजह से हादसे होते रहते है दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की अपील भी करी की उनकी आर्थिक मदद की जाये