सुजानपुर में राष्ट्रीय स्तरीय होली मेला उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा

मेला की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया का कार्यक्रम में पहुंचने पर अब स्वागत किया गया तो मुख्य अतिथि ने दीप प्रजलित कर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भी किया। मुख्य अतिथि को उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया। वही
इस संध्या में हिमाचल प्रदेश के कई नामी लोक कलाकार जैसे-इशांत भारद्वाज, तन्मय, धीरज शर्मा और अन्य कलाकार दर्शकों का मनोरंजन किया। मंच पर दी गई बेहतरीन प्रस्तुतियां को देखकर दर्शतों ने भी जमकर तालियां बजाई और पहाड़ी कलाकारों के गानों पर थिरक कर सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया।