केएल ठाकुर के आस्तीफे के बाद नालागढ़ में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बावा हरदीप सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल जनसभा का किया आयोजन
लोगों को संबोधित करते हुए बावा हरदीप सिंह ने कहा
के.एल.द्वारा लोगों के जनहित के फैसले को नकारने को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी रोष
दल- बदलूओं की राजनीति को क्षेत्र की जनता नहीं करती है पसंद
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए बड़ी रकम देखकर खरीदे 9 विधायक
के. एल. ठाकुर पर लगाया भारी पैसा लेकर क्षेत्र की भोली भाली जनता के साथ धोखाधड़ी का गंभीर रूप

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बाद उपचुनावों की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमिशन की ओर से कर दिया गया है वहीं आजाद तीन विधायकों के अस्तीफे के बाद भी तीनों विधानसभा के क्षेत्र में उपचुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक विधानसभा स्पीकर द्वारा तीनों विधायकों के अस्तिफो को स्वीकार नहीं किया गया है।

आपको बता दें इसी तरह नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से पूर्व में रहे विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा भी अपनी विधानसभा सदस्य से आस्तीफा दे दिया गया है और उसके बाद उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद से ही नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है।

और इसी के चलते नालागढ़ कांग्रेस के पूर्व में रहे प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह द्वारा अपने निवास स्थान ढाणा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी समय को देखते हुए चुनाव लड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और लोगों की राय भी इस दौरान उन्होंने ली है।

साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित किया औरआजाद विधायक रहे के.एल. ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा और उन्होंने विधायक के एल ठाकुर को भाजपा से भारी मात्रा लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखाधड़ी के भी गंभीर आरोप जुड़े हैं।

बावा हरदीप सिंह ने कहा है कि लोगों के जनहित के फैसले को कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा नकारा गया है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में खास रोष है वह आने वाले दिनों में जिसका खामियाजा के एल ठाकुर को भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा है कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की भोली- भाली जनता दल बदलूओं की राजनीति को पसंद नहीं करती है और जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुनकर विधानसभा भेजा था ताकि वह इन 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास कार्य करवाएंगे लेकिन उन्होंने अपना विकास करवाने के लिए भाजपा से भारी मात्रा में पैसा लेकर क्षेत्र की जनता को पूरे देश में बदनाम करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा है कि विधायक को पैसा ही भाजपा द्वारा इतना दिया गया कि वह बिकने के लिए मजबूर हो गए और उसने अपने आप को बेचकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह विधायक ना होते हुए भी क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात लगे हुए हैं और अगर उन्हें क्षेत्र की जनता एक बार विधायक के तौर पर चुनकर विधानसभा भेजती है तो क्षेत्र की जनता अंदाजा नहीं लगा सकती कि वह इस क्षेत्र का विकास पूर्व में रहे मंत्री एवं विधायक स्वर्गीय हरि नारायण सिंह की तर्ज पर तीव्र गति से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि बावा हरदीप सिंह के पास एकमात्र नालागढ़ में घर ही है और इसके अलावा उनके यहां पर कोई भी कारोबार नहीं है और ना ही वह आने वाले दिनों में अपने कारोबार को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ कोई धोखा करेंगे।