संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष पर डॉक्टर लेखराम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के उपरांत हुआ जिसमें वर्ष भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया उसे विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश चंद्र शर्मा का कहना है कि आज कॉलेज में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया और विद्यार्थियों को बताया गया कि मतदान करना क्यों आवश्यक है और मतदान करने के क्या महत्व है साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए गए।
उसके उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
आचार्य का कहना है कि साल भर विद्यालय परिसर में जितनी भी गतिविधियां आयोजित हुई उसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया था कि उनका हौसला बढ़ सके और भविष्य में वह एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके।