लक्कड़ बाजार एसोसिएशन ने शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

देश के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम है। आज शहीदों के सम्मान और उनके बलिदान की याद में शहीद दिवस मनाया जा रहा है। हर दिन हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है। सन् 1931 में आज ही के दिन अंग्रेजों ने भारत के युवा स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को फांसी पर लटकाया था। आजादी की लड़ाई में हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों की श्रद्धांजलि में यह दिन मनाया जाता है।
इसी उपलक्ष्य पर लक्कड़ बाजार सोलन में भी आज शहीदी दिवस पर भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन लक्कड़ बाजार एसोसिएशन द्वारा अर्पित किए गए जानकारी देते हुए जगमोहन मल्होत्रा का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से हम स्वतंत्र राष्ट्र में रह रहे हैं और इन्हीं के बलिदान से हमें आज आजादी मिली।
आज इस अवसर पर लक्कड़ बाजार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और सिटी चौकी सोलन के सुरक्षा कर्मियों ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए है ,, हमें देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों से सीख लेनी चाहिए और उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए क्योंकि इन्हीं की वजह से आज हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं।