आज, एल. आर. इंजीनियरिंग व टेक्नॉलजी (बी.टेक) कॉलेज के प्रधानाचार्य,

डॉ. पी. पी. शर्मा जी के मार्गदर्शन में संस्थान के छात्रों के लिये कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने अध्ययन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर कार्यक्रम को शुरू किया। निशांत ठाकुर, प्राध्यापक बी. टेक. विभाग, ने फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं जो व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

श्वेता संधू , प्रबंधन विभाग की मुख्या, ने समय प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की, जो विद्यार्थी जीवन और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव प्रदान करते हैं। इसके बाद, मोहाली की सॉलिटेयर इन्फोसिस ने विभिन्न करियर अवसरों पर छात्रों को परामर्श दिया। श्रीमति शकुंतला, प्राध्यापक, द्वारा रिज्यूमे राइटिंग पर रोचक व्याख्यान आयोजित किया , जिसने छात्रों को प्रभावी रिज्यूमे तैयार करने के लिए अवगत किया।

दोपहर के बाद, डॉ. श्वेता अग्रवाल, प्रधानाचार्या, फार्मसी विभाग, ने संवाद कौशल और आइस-ब्रेकिंग तकनीकों पर एक बातचीत सत्र का संचालन किया।

पूरे कार्यक्रम के दोरान संस्थान के सभी छात्र व अध्यापक गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम के आखिर में एल. आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक, डॉ. आर.पी.नेंटा ने प्रेरणादायक नोट पर कार्यक्रम को समाप्त किया।
एल. आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्रबंध निदेशक, डॉ. आर. के. गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।