अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय कनाह में बच्चों के लिए शिली वन्य अभ्यारण में नेचर वॉक का आयोजन किया गया।

नेचर वॉक के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों और पशु पक्षियों को देखा और उनके बारे में जानकारी इकट्ठी की।इसमें बच्चों ने शिली वन्य अभ्यारण के पास स्थित हॉर्टिकल्चर नर्सरी का भी भ्रमण किया।इसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की नर्सरी दिखाई गई व उनके गुणों के बारे में बताया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता ने बच्चों को पेड़ों और वन्यजीवों को बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वन सिर्फ संसाधन ही नहीं है बल्कि यह अपने आप में एक जीवन है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक वर्ग में केशव शर्मा शीतला देवी भूदेव वर्मा रमेश शर्मा योगेश शर्मा विनय शर्मा रेणु कुमारी व इको क्लब प्रभारी पवन कुमार उपस्थित रहे