पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सोलन में कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरते हुए नज़र आए जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि भाजपा अब फ्रंट फुट पर आ कर चुनावी बैटिंग कर हर बाल पर छक्का लगाना चाहती है। आज उन्होंने कांग्रेस के छे बागी विधायकों के मन की कुंठा मीडिया के सामने रखी और कहा कि जिन विधायकों को केवल कठपुतली बना कर काम लिया जा रहा था। उन्हें जनता के सेवक के रूप में नहीं बल्कि उनसे पार्टी की सेवा करवाई जा रही थी। जिसकी वजह से उन विधायकों का पिछले 15 महीनों से दम घुट रहा था उनके मन का लावा फूटा और जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी भुगत रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों ने जो बगावत की उसके जिम्मेदार केवल मुख्यमंत्री है क्योंकि विधायक खुद कह रहे है कि कांग्रेस पार्टी में उन नेताओं के बल पर सरकार चलाने की कोशिश की जिन नेताओं ने कभी चुनाव तक नहीं लड़ा और अगर चुनाव लड़ते तो भी वह जीतने की स्थिति में नहीं है। ऐसे नेता जिनका को जनाधार नहीं है उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप कर चुने हुए विधायकों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई इस लिए उन विधायकों ने चोरी छिपे नहीं बल्कि सरेआम सभी के समक्ष भाजपा के प्रत्याशी को वोट डाल कर विजयी बनाया है।