सुक्‍खू बागियों के साथ अनाप-शनाप बयानबाजी में मस्‍त, जनता त्रस्‍त

 

जब मैदान ही छोड़कर भाग रही कप्‍तान (प्रदेशाध्‍यक्ष), तो जनता क्‍यों करेगी इनपर विश्‍वास

विधानसभा चुनावों में धोखा खाई 26 लाख महिलाएं जवाब देने को तैयार, सुक्‍खू सरकार से नहीं 1500 की आस

नौसिखिया सरकार ने अठारह माह में जनता के विश्‍वास को कर दिया तार-तार

सोलन भाजपा के प्रवक्‍ता शैलेंद्र गुप्‍ता का कहना है कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू बागियों के साथ अनाप-शनाप बयान बाजी में मस्‍त है और जनता त्रस्‍त है। एक साल में सुक्‍खू सरकार ने अपनी और प्रदेश के विकास की बुरी हालत कर दी है। विकास के काम इस कार्यकाल में हुए नहीं, जबकि बगावत की आग धीमी होने का नाम नहीं ले रही।शीर्ष नेता ही चुनाव लड़ने से इंकार करने लगे हैं। क्‍योंकि उन्‍हें भी पता है कि विधानसभा चुनावों से पहले फार्म भरवाकर महिलाओं को पेंशन के नाम पर ठगने वाली सरकार को 26 लाख महिलाएं इन चुनावों में जवाब देने को तैयार हैं। कांग्रेस का इस कदर बुरा हाल है कि कप्‍तान प्रदेशाध्‍यक्ष ही मैदान छोड़कर भाग रही हैं। ऐसे में कांग्रेस की कितनी बुरी हालत है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। गुप्‍ता ने दावा किया कि भाजपा इस बार 7980 बूथों में रिकार्ड जीत हासिल करेगी। इसका सबसे बड़ा मोदी फैक्‍टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की गंगा बहाई है। भारत का नाम पूरे विश्‍व में चमकाया है। जन हितैषी नीतियां घर घर तक पहुंचाई हैं। वहीं, चुनाव जीतने का दूसरा कारण कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां, पार्टी के भीतर आपसी कलह और महिलाओं को पंद्रह सौ के नाम पर ठगने की योजना है। जनता अब नौसिखिया सुक्‍खू सरकार की कारगुजारी जान चुकी है। लोगों को पता है कि कांग्रेस और कांग्रेस के सरकार हर तरफ से नाकारा साबित हुए हैं।