वीरवार को अनुदीप फाउंडेशन सोलन द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें महाविद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य रीटा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ के उपरांत हुआ। और हिमाचली संस्कृति के अनुसार मुख्य अतिथि को शॉल देकर सम्मानित किया गया । इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक के रीजनल हेड विवेक कुमार ने बताया कि उनके द्वारा एक संस्था बनाई गई है। जिसके द्वारा वह युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं । और इस संस्था संस्था से प्रशिक्षण लिए हुए बच्चे काफी अच्छी-अच्छी कंपनी में इस वक्त कार्य कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है। और उसका पूरा खर्चा एक्सिस बैंक फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है। वहीं डॉक्टर रीटा शर्मा ने फाउंडेशन के कार्य को सराहा और कहा कि, उनके कॉलेज के बच्चे भी इस फाउंडेशन से प्रशिक्षण लेने पहुंचते हैं। और आज उनके कई बच्चे नामी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं।