विश्व विख्यात लोक कलाकार व गायक एवं नाटी किंग कुलदीप शर्मा को उनके संगीत और कला के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने पर उन्हें प्रतिष्ठित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू.के. लंदन के इंडियन चैप्टर की ओर से सम्मानित किया गया है।
सुमित सिंगला ने नाटी किंग कुलदीप शर्मा हिमाचल प्रदेश की माटी से जुड़ी एक ऐसी विभूति है जिसने लोक गायकी व नाटी को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं।
बातचीत के दौरान नाटी किंग ने अपने सभी चाहने वालो का भी आभार जताते हुए कहा कि अब हिमाचली संस्कृति को विदेशों में भी उकेरा जाने लगा है, जो कि हिमाचल के लिए बहुत गर्व की बात है हिमाचल और उत्तराखंड के चाहने वालों से जो मुझे भरपूर प्यार मिला है उसी की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं,, और दुबई का टूर नाम से अभी कुछ ही दिनों में मेरा एक और नया लोकगीत आने वाला है उसे भी आप सभी का भरपूर प्यार मिलना चाहिए।