आगामी लोकसभा को देखते हुए लोग अपने हथियार नजदीकी थानों में जमा करवाये ऐसा ना करने पर व्यक्ति पर उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी । सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सोलन पुलिस ने लोगो से आग्रह किया है कि वह अपने वैपन जल्द से जल्द नजदीकी थानों में जमा करवाये । उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने अंतरराज्यीय नाके लगाये है। जिस से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि सोलन पुलिस जिला में कुल पांच हजार पांच सौ 92 हथियार है। जिसमें से अभी तक 300 हथियार ही जमा हुए है। उन्होंने लोगो से आग्रह किया है। कि अपने नजदीकी थानों में जल्द से जल्द वैपन जमा करवाये । उन्होंने कहा कि अंतराजीय नाके लगा पर पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है।