भाजपा के द्वारा रचित एक बड़ा षड्यंत्र विधायक त्रिलोक जमाल को बताया मुख्य सूत्रधार वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के द्वारा लगाए गए आरोपों को बताया निराधार एवं तथ्यहीन उन्होंने कहा मुंबई ठाकुर पुर हुए हमले से भाजपा का नहीं है कोई लेना देना बंबर ठाकुर पुर हुआ हमला ठेकेदारों की थी आपसी लड़ाई l
बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि हाल ही एक प्रमुख आरोपी का भाई गत दिनों ऊना में चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।इससे पहले एक नेता के पीए का भाई भी घुमारवीं में चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। उन्होंने जिला के एक नेता पर चिट्टा सरगनाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी नेता के संरक्षण के कारण उन पर गत 23 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें रास्ते से हटाने के लिए संबंधित नेता ने हरियाणा से यक शूटर को बुलाया था। संबंधित शूटर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस आरोपी की पहचान मारपीट वाली जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है। आरोपी के पकड़े जाने से स्पष्ट होगा कि उसे किस नेता ने यहां पर बुलाया था। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने इस मामले मंे आरोपियों के खिलाफ अब तक की गई पुलिस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। बंबर ठाकुर ने कहा है कि वह जल्द ही चिट्टा तस्करों सहित उन पर हमला करने वालों को संरक्षण देने वाले नेता का नाम तथ्यों सहित जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने पुलिस से प्रदेश सरकार व पुलिस से शूटर
बिलासपुर के पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि गत 23 फरवरी को उनके उपर जानलेवा हमले के आरोपी जेल में होने के बाद अभी तक चिटटे का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जिससे पता चलता है कि यह आरोपी नशे के सौदागर है। उन्होंने ही उन पर हमला किया था। लेकिन अभी तक इस हमले में शामिल हरियाणा के शूटर का पता नहीं चल पाया है। उसे किसने यहां पर बुलाया था व किसके ईशारे पर यहां पर आया था। इस बात की जांच भी शीघ्र होनी चाहिए। उन्होनंे प्रदेश सरकार व पुलिस से शूटर को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की है। को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की है। उधर, इस बारे में जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि पूर्व विधायक अभी तक अपनी हार को नहीं पचा पा रहे हैं । भाजपा नेताओं न तो ठेकेदारी की है और न कोई काम किया है । यह ठेकेदारों की आपसी लडाई थी। पूर्व विधायक पुत्र मोह में फंसे है। जिन लोगों ने हमला किया है। वह कभी उनके साथी रहे है।