जिला से 90 अध्यापक ले रहे हैं कार्यशाला में भाग।
इंट्रो : शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर व् विज्ञानं ,सामाजिक विज्ञानं जैसे विषयों को रुचिकर बनाने के उदेशीय से स्टार परियोजना में कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते अध्यापकों को शिक्षा की नई तकनीक से उनका क्षमता संवर्धन किया जा रहा है ताकि वो स्कूलों में बच्चों को इस नई आधुनिक शिक्षा प्रणाली से पढ़ा सकें। इसी के चलते नाहन के डाइट संस्थान में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला से 90 विभिन्न स्कूलों से अध्यापक भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में उन्हें शिक्षा को मनोरंजक व् शिक्षा पर्द बनाने बारे स्रोत्र व्यक्ति प्रशिक्षण दे रहे हैं।
बाइट : समन्वयक कार्यशाला डॉ ईश्वर राही ने बतायाकि स्टार परियोजना के तहत शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने केउद्देष्य से यह पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके अध्यापकों को मई शिक्षा प्रणाली से विषयों को रुचिकर बनाने बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।