NSUI नौणी विश्वविद्यालय

NSUI नौणी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी से भेंट कर उन्हें आपदा राहत कोष के लिए एकत्रित राशि भेंट की गयी तथा विश्वविद्यालय से जुड़े हुए विभिन्न छात्र हित के मुद्दों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय बागवानी और वानिकी क्षेत्र में हिमाचल को आगे बढाने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने छात्र हित को लेकर उठाई गयी मांगों पर विस्तृत चर्चा कर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान माननीय मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विश्विद्यालय ईकाई के प्रधान लाकेश राही ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।