भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संघ का 68 वार्षिक सम्मेलन मनाली के अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान में में चार दिवसीय शोध सम्मेलन की शुरुआत की गई थी इसमें 700से अधिक डाक्टरो की भागीदारी के साथ यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य के केंद्र में बोदि्क आदन प्रदान ओर अन्वेषण का केंद्र बनने का वादा करता हैं। सम्मेलन में भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य ॢप्रौधोगिकी के उपयोग डब्लू जे किलंटन फाउंडेशन के सहयोग से उपेक्षित उष्णकटिबंधीय लोगों , भारत-सरकार द्वारा एनीमिया मुक्त भारत पहले जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।आज मनाली के मालरोड पर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करवाया डा अशोक भारद्वाज ने संदेश दिया हमारा हिमाचल टी वी मुक्त हो जाये।