बघाट कॉपरेटिव बैंक की आज वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बैंक के शेयरधारकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर बैंक के चेयरमैन अरुण शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने शेयरधारकों के समक्ष बैंक की उपलब्धियों को रखा और बैंक की ठीक होती स्थिति से अवगत भी करवाया। उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारी और अधिकारी बैंक की साख को निखारने के लिए दिन रात पसीना बहा रहे है। किसी भी तरह से शेयर और खाता धारकों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीँ इस मौके पर शेयरधारकों सुनील जग्गा और अजय चौहान ने बैंक में आवश्यक सुधार लाने के लिए कई अमूल्य सुझाव दिए।
बैंक के चेयरमैन अरुण शर्मा ने बताया कि आज के समय में बैंक का जो एनपीए 372 करोड़ था उसे घटा कर 175 करोड़ तक पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बैंक का ऋण नहीं चुका रहे है उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कई लोग कर रहे थे लेकिन आज उनके द्वारा बैंक की वास्तविक स्थिति सभी के सामने रखी गई है। ताकि किसी भी तरह का भ्रम शहर वासियों में न रहे। वहीँ बैंक के द्वारा सोलन शहर वासियों को बैंक के शेयर खरीदने का सुनहरी मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बैंक जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अम्ब्रेला योजना का सदस्य बनेगा जिसके चलते बघाट बैंक नवीनतम तकनीक से जुड़ेगा।