हर्बल रंगों से होली के लिए सजे सोलन शहर के बाजार

 

 

सोलन। रंगों के त्योहार होली पर्व के लिए सोलन शहर में बाजार सजने शुरू हो गए हैं। इस बार बाजार में हर्बल रंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर्बल रंग फूल, सुगंधित अरहर रोट और फलों से बनाए गए हैं। बाजार में यह रंग 120 से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। लोग भी इस बार दुकानदारों से केमिकल रंगों के बजाए हर्बल रंगों की अधिक मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। इसमेें मिसाइल पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आ रही है। अधिकतर दुकानदार भी इस बार चाइनीज पिचकारियों के जगह विदेशी पिचकारियों को बेच रहे हैं। पिचकारियों के दाम इस बार सामान्य ही है। बच्चों की पसंदीदा छोटी-बड़ी पिचकारी बाजार में 30 से 150 रुपये तक बेची जा रही है। दुकानों में रंगों का त्योहार मनाने के लिए विभिन्न तरह की पिचकारियां रखी गई है। इस वर्ष भी बच्चों के लिए बाजार में पिचकारी की अलग-अलग किस्में पहुंची है। बाजार में स्पाइडर मैन, स्टैन गन, छोटा भीम, डोरेमोन, शिनचैन, नोबिता, शिजुका जैसी आकर्षित पिचकारियां रखी गई है। यहीं कारण है कि बाजार में लोग अभी से ही खरीदारी करना शुरू कर चुके हैं। इस वर्ष होली पर्व 24 मार्च को मनाया जाएगा। होली के दिन युवाओं से लेकर बच्चों तक में काफी जोश देखने को मिलता है। हर वर्ष लोग एक दूसरे के गाल में रंग लगाकर होली त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।