अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि देवकारज का राज्यपाल ने किया विधिवत समापन

छोटी काशी मंडी का शिवरात्रि महोत्सव हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है जो देशभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। देवभूमि में देवी देवताओं के प्रति हमारी आस्था ही इस बात का प्रमाण है कि देवता हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। सैंकड़ों किलोमीटर दूर से देवलु देवताओं को कंधों पर उठाकर पैदल पहुंचाते हैं और सात दिन बाद फिर देवालय लौटते हैं। शिवरात्रि ही एक मात्र पर्व है जहां मंडी में एक वर्ष के बाद हमें एक ही जगह में 200 से अधिक देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। देव समागम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मेले की अंतिम जलेब में भाग लिया और राज माधवराय मंदिर में पूजा की। चौहटा से पैदल देवताओं के साथ शहर की परिक्रमा करते हुए भूतनाथ मंदिर तक साथ चले। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि देवताओं के दर्शन करने का सौभाग्य बहुत कम मिलता है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए विभागीय प्रदर्शनी भी लोगों को सरकार के कार्यों से अवगत करवाती है वही उन्होंने सरस मेले की भी सराहना की और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी गमीण विकास आजीविका के लिए अनेकों अनेक योजनाएं चला रहे हैं। इस अवसर राज्यपाल ने विधिवत मेले का समापन किया।