-बिलासपुर में 17 से 23 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की जिला प्रशासन की ओर से पूरी की जा रही हैं तैयारियां
इस बार जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय नलवाडी मेले को बनाया जाएगा भव्य एवं आकर्षक
स्टार नाइट में स्टार नाइट में पदम श्री प्राप्त कैलाश खेर ऐंड बैंड व पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर करेंगे लोगों का मनोरंजन l
डीसी बिलासपुर के द्वारा बचत भवन में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
-बिलासपुर में 17 से 23 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय नलवाडी मेले को भव्य एवं आकर्षित बनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्धारा 20, 22 व 23 को आयोजित होने वाले सांस्करीतिक संध्याओं के लिए मुख्य कलाकारों के नाम फाईनल कर दिए गए है। 17 मार्च को मेले का शुभारंभ केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी द्धारा किया जाएगा। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि इस बार मेला मैदान की बोली से आयोजन समिति को लगभग एक करोड पांच लाख की आय प्राप्त हुई। लोगों को बेहतर मनोरंजन मिले, इसके लिए 20 मार्च को आयोजित होेने वाली सांस्करितिक संध्या में हरमोनी आफ पाइनर्स , 21 मार्च को हिमाचली नाईट के तहत अनुज शर्मा व हेमंत , 22 मार्च को पदम श्री कलाकार कैलाश खैर एवं बैंड कैलाशा व 23 मार्च की अंतिम व स्टार नाईट में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा राज्य स्तरीय मेले को आयोजित करने के लिए लाईट एंड साउंड शो का आयोजन होगा । जिसमें बिलासपुर के प्राचीन इतिहास व अब तक के विकास को दर्शाया जाएगा। वहीं, 23 मार्च को मेले में ग्रीन फायर पटाखों का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 17 मार्च को आयोजित होने वाली शोभायात्रा में महिला मंडल भी अपनी प्रस्तुति देंगेे। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गर्ग व एसीटूडीसी नरेंद्र आहलुवालिया भी मौजूद रहे।