सड़क की खस्ता हालत से परेशान वाहन चालक,सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे सड़क पर पड़े गढ़े

शहर से जोनाजी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में पड़े गढ़ों से इन दिनों वाहन चालक खासे परेशान हो चुके हैं अब आलम यह है कि दो पहिया वाहन चालकों का इस सड़क पर चलना खतरों से खाली नहीं है बता दें कि सिटी चौकी के समीप ही और पशुपालन विभाग के ऑफिस के बाहर ही सड़क के बीचों बीच इतना बड़ा गड्ढा बना है कि आसानी से उसमें पौधा रोपित किया जा सकता है परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग को वह गड्ढा नजर नहीं आता और रोजाना दो पहिया वाहन चालक वहां जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जब इस बारे में वाहन चालकों से बात की तो विक्की का कहना है कि पिछले 6 महीने से यह गड्ढा सड़क के बीचों-बीच इसी तरह से है और इसके साथ ही पशुपालन विभाग का ऑफिस और सिटी चौकी भी है परंतु फिर भी सड़क की रिपेयर करवाने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

उनका कहना है कि जब हम जौनाजी से सोलन की और आते हैं तो चढ़ाई होने के चलते स्कूटी बाइक सवार गढ़ों से बचते हुए जैसे ही बाइक साइड से निकालते हैं तो दुर्घटना हो जाती है आखिर कब तक हमें इसी तरह से खतरों के खिलाड़ी बनकर सड़क पर अपने वाहन चलाने होंगे क्यों प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता कई बार हम इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को बता चुके हैं परंतु फिर भी विभाग आंखें मूंदे सब देख रहा है हमारी प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करवाया जाए ताकि कोई बड़ी सड़क दुर्घटना यहां ना हो ।