रविवार को जिला सोलन में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सोलन की जनता को 186. 34 करोड़ की योजनाओं का आबंटन हुआ। इस दौरान पूरे सोलन शहर में 24 नई योजनाओं का लाभ मिला. जिसमें से 15 योजनाओं का शिलान्यास हुआ, और 9 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही सोलन शहर के लिए एक मल्टी स्टोरी पार्किंग जो की सोलन के और बस स्टैंड के समीप बनेगी. उसके लिए 10 करोड रुपए अदा करने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने की ।और सोलन के ऐतिहासिक मैदान के समीप एक इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने 10 करोड रुपए के प्रावधान की घोषणा की है। इस विषय पर जोगिंद्र बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश भर में कई विकासात्मक कार्य हुए हैं। जिसमें से सिर्फ सोलन में ही काफी प्रगति देखने को मिली है । उन्होंने कहा कि 186 करोड़ के साथ जो 20 करोड रुपए उन्होंने सोलन में पार्किंग और इनडोर स्टेडियम के लिए देने की घोषणा की है। वह काफी सराहनीय है। इस इंडोर स्टेडियम और मल्टी स्टोरी पार्किंग से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।और साथ ही उन्होंने कहा कि 2032 तक हिमाचल पूरे देश भर के अग्रणी राज्यों में से एक राज्य बनेगा।