23वे दिन भी जारी रही डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, दर-दर भटकते रहे मरीज

 

स्ट्राइक बढ़ती देख आज सरकार ने बैठक के लिए बुलाया

हिमाचल प्रदेश में पिछले 23 दिनों से सभी अस्पतालों में डॉक्टर पैन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं जिसका खामियाजा अस्पताल में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टरों की स्ट्राइक होने से सरकार भी अब चिंता में है और आज बुधवार को डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बैठक कर रहे है।

सोलन में बुधवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन के ट्रेजरर डॉक्टर संदीप जैन का कहना है कि सरकार उनकी मांग को लेकर अभी तक सकारात्मक रवैया नहीं दिखा पाई है जिस कारण वे लगातार स्ट्राइक कर रहे हैं। आज डॉक्टर्स एसोसिएशन को स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया है अगर आज सरकार की ओर से हमें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी।