हेरिटेज कब्बडी टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर व डीसीपी ऊना अजय ठाकुर…

 

सीनियर वर्ग में प्रागपुर 11 व जूनियर वर्ग में प्रागपुर की टीम रही विजयी…

प्रागपुर के नक्की ग्राउंड में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संजय पराशर द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगता जसवां- प्रागपुर क्षेत्र की सीनियर व जूनियर वर्ग की कबड्डी की कुल 32 टीमें शामिल रहीं। खेल समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे। इस खेल आयोजन में विजेता व उपविजेता टीमों के लिए पराशर द्वारा नकद पुरस्कारों से नवाजा गया। इस प्रतियाेगिता के जूनियर वर्ग में मुक़बाला रक्कड़ एवम प्रागपुर के बीच में मुक़बाला हुआ जिसमें परागपुर विजयी रहा व सीनियर में करनपुर व परागपुर 11 के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें परागपुर 11 की टीम विजयी रही । इसके अलावा कब्बडी टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग में बेस्ट डिफेंडर विशाल परागपुर ,बेस्ट रेडर सौरव रक्कड़ व सीनियर में बेस्ट डिफेंडर नितिन चंदेल ,बेस्ट रेडर केशव करंट के नाम रहा।

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए और प्रागपुर में भी यह दूसरा हेरीटेज कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया है। यह सच में स्वागत योग्य व प्रंशसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें मौका मिले तो युवा खेलों में शानदार प्रर्दशन कर सकते है।

वहीं संजय पराशर ने कहा कि खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए। युवाओं के हित में वह आगे भी ऐसे कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे।