सोलन। सोलन की आईटीआई में आज प्रधानमंत्री अप्रेटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन सोलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन क्लस्टर के माध्यम से किया गया । मेले का मुख्य उद्देश्य अप्रशिक्षित श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान करना था।
मेले में पहुंची आधा दर्जन कंपनियों ने प्रशिक्षुओं का चयन कर उन्हें अप्रेंटिस कराने का आमंत्रण दिया है। इन्हें आगे चल कर नियमित कर दिया जाएगा। मेले में पहुंचे 60 से 70 युवकों में से बीस को अप्रेंटिस के लिए शार्टलिस्ट किया गया।
मेले में सरकारी व गैरसरकारी आईटीआई व प्रशिक्षण संस्थानों के अलावा गैर प्रशिक्षित युवा भी शामिल हुए। मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्किल इंडिया मुहीम के तहत योजना कौशल भारत सशक्त भारत के तहत किया गया।