जागरूकता कैंप में जिला सोलन से डॉक्टरों की टीम किसानों को करेगी पशुओं की बीमारियों को लेकर जागरूक
पशुओं में बीमारी को लेकर भी फ्री वितरित की जाएगी पशु पालकों को दवाइयां
एंकर : पशुपालन विभाग नालागढ़ की ओर से चंगर के खिलियां गांव में 11 मार्च को एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 100 के करीब पशुपालकों को आमंत्रित भी किया गया है और इस जागरूकता कैंप में जिला सोलन से डॉक्टरों की एक टीम मोके पर पहुंचेगी और पशुओं से संबंधित बीमारियों को लेकर किसानों को जागरुक भी किया जाएगा और इस मौके पर बीमार पशुओं के लिए कैंप के माध्यम से दवाइयां भी किसानों को फ्री वितरित की जाएगी।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपालन विभाग नालागढ़ के डॉक्टर बी आर कर्करा ने बताया कि 11 मार्च को खिलियां में एक जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है जिसमें सोलन से डॉक्टरों की टीम आएगी और किसानों एवं पशुपालकों को पशुओं में हो रही बीमारियों को लेकर जागरूक किया जाएगा उन्होंने किसी क्षेत्र वासियों से इस जागरूकता कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की है।