राज्य सरकार ने बर्फ में फंसे दो मरीजों को एयरलिफ्ट करके भूंतर एयरपोर्ट पहुचाया, बिलिंग गाँव के दोरजे पुत्र पलजोर और राम सिंह पुत्र धनरावत निवासी जिस्पा के थे. उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया है कि दोनों मरीजों को सफलतापूर्वक आरएच कुल्लू पहुचाया गया.
जनजातीय जिला लाहौल घाटी के सितिंगरी हैलीपैड से सेना के हेलिकॉप्टर से दो मरीजों को किया एयरलिफ्ट,
