शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर जल्द लगेगा अंकुश,नशेड़ी ही दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम:भीष्म ठाकुर

 

सोलन शहर में दिन प्रतिदिन छोटी-मोटी चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिस पर आप पुलिस प्रशासन भी कड़ा संज्ञान लेने लगा है,, डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर का कहना है कि अधिकतर जो शहर में छोटी-मोटी चोरियां हो रही है उसको नशेड़ी ही अंजाम दे रहे हैं क्योंकि नशीली वस्तुओं के दाम इतने अधिक है कि प्रत्येक व्यक्ति उसे खरीद नहीं सकता जिसके चलते ऐसी छोटी-मोटी चोरियां के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही अमल में लायेगा और  चिट्टे की तरह चोरियो पर भी अंकुश लगा दिया जाएगा।।

बता दे कि इन दिनों चोर जूते चप्पल और कपड़े चुराकर फरार हो रहे हैं, जिस पर  अगर अभी अंकुश नहीं लगा तो आगामी दिनों में यह चोर बड़ी चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं पुलिस प्रशासन निरंतर अब शहर में मॉनिटरिंग कर रहा है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य कर रहा है।