प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज जमवाल ने की प्रेस वार्ता,  

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं…… प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल ने जोगिंदरनगर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 1 साल में हिमाचल सरकार की मदद की है और आपदा के समय में भी केंद्र सरकार ने जितना नुकसान हुआ था उससे ज्यादा सहायता यहां पर की है उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमीरपुर आए थे और वहां पर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की भरपूर मदद की है और 1 साल में 1 लाख करोड रुपए के करीब सड़कों आदि के लिए धनराशि स्वीकृत की है  पंकज जमवाल ने कहा कि बिलासपुर में एम्स भी केंद्र सरकार की देन है  लेकिन प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए धन को रेवड़ियों की तरह बांट रही है तथा सुखू सरकार यहां पर  बेफिजूल खर्च कर रही है पूरे प्रदेश में आज कर्मचारियों, युवाओं, माताओं, बहनों में एक तरह से चिंता बनी हुई है आजकल की स्थिति के हिसाब से मुख्यमंत्री बहुत कमजोर साबित हो रहे हैं इन्होंने बजट पास करवाया लेकिन महिलाओं को ₹1500 देने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है यह प्रदेश सरकार की ठगने की राजनीति है कांग्रेस सरकार हमेशा गारंटी जनता को ठगने के लिए देती है अभी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं तो अब यहां माया जाल बन रहे हैं लेकिन हिमाचल की जनता बड़ी जागरुक है तथा यह सरकार टूटने की कगार पर पहुंच गई है कांग्रेस के 6 विधायक भी यही आरोप लगा रहे हैं रहे हैं कि मुख्यमंत्री कोई व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों की सरकार ही चला रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए