महाशिवरात्रि पर्व पर बम बम भोले के जयकारों से गुंजा सोलन शहर,  एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भक्तों कर रहे भगवान शिव की पूजा अर्चना

 

देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देवभूमि हिमाचल में भी सुबह से ही शिवालय मंदिरों में भक्तों की लाइन भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लगी हई है। वहीं सोलन में स्थित एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव मंदिर जटोली सुबह से ही बम बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।

 

श्रद्धालु बाहरी राज्य से भी लगातार मंदिर का रुख कर रहे हैं। मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर आए श्रद्धालु जटोली शिव मंदिर में भगवान शिव को बेलपत्र, भांग और दूध चढ़ाकर प्रसन्न कर रहे हैं।

वहीं शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के फ़र्शन करने के लिए सोलन के जटोली पहुंचे
भक्तों का कहना है कि भोलेनाथ भोले हैं, अगर शिवरात्रि पर उन्हें प्रसन्न किया जाए तो वे सभी भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं। भक्तों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर उपवास करने से भोलेनाथ खुश होते हैं और व्यक्ति की मन की इच्छा पूरी करते हैं।

वहीं युवाओं ने अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वे लोग आज के दिन भांग के नशे का सेवन नशे के रूप में ना कर कर सिर्फ प्रसाद के रूप में ग्रहण करें ताकि कोई भी बड़ा हादसा आज के दिन ना हो उन्होंने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए और इसकी सीख और लोगों को भी देनी चाहिए। शिव मंदिर जटोली भक्त सुबह से ही आस्था में डूबे हुए हैं और मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे हैं। वहीं कल यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि सोलन स्थित जटोली शिव मंदिर एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। यह पर्यटकों की भी पहली पसंद है। हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर का रुख करते हैं। वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर यहां पर कीर्तन का आयोजन किया जाता है और अगले दिन भंडारे भी लगाए जाते हैं।