शहर में निकली भव्य शिव बारात, भक्ति के रंग में रंगे शहर वासी जगह-जगह हुए भंडारे आयोजित

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज शहर में शिव बारात निकाली जा रही है जिसमें भव्य झांकियां से साथ शिव और पार्वती की झांकियां शहर के मुख्य बाजारों में निकाली गई और भव्य भंडारों का भी आयोजन किया गया ,, देश भर में ही आज शिवरात्रि पर्व को लेकर जगह-जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उसी के चलते हैप्पी आर्ट प्रिंटर द्वारा आज शहर के मुख्य बाजारों में भगवान शिव और पार्वती की झांकियां निकाली गई,,,

जानकारी देते हुए जगमोहन मल्होत्रा ने बताया कि हैप्पी आर्ट प्रिंटर द्वारा आज लक्कड़ बाजार से नरसिंह मंदिर होते हुए शहर के मुख्य बाजारों में झांकियां निकाली गई। बीते 2 दशकों से यह कार्यक्रम आयोजित होता जा रहा है जिसमें इस बार कालका से झांकियां सोलन पहुंची है और स्थानीय झांकियां भी इस भव्य शोभा यात्रा में भाग ले रही है इसके साथ ही शहर में शिव बारात भी निकल जा रही है क्योंकि आज का दिन बेहद खास है और आज के दिन ही भगवान शिव निराकार से साकार हुए थे