मंदिरों में हो रहा कथाओं का आयोजन
एंकर : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र के मंदिर सज चुके है, वहीं शिवालयों में कथा का आयोजन चल रहा है। नालागढ़ क्षेत्र के महादेव मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर, बाबा बर्फानी शिव मंदिर, चोये वाला मंदिर, तालाब वाला मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, गबला कुंआ स्थित शिव मंदिर, अस्पताल में स्थित मंदिर, चुहूवाल सहित नालागढ़ उपमंडल के शिवालय पूरी तरह से सज चुके है। वहीं मंदिरों में कथाओं का आयोजन चल रहा है। नालागढ़ शहर में भोले की जोर शोर से बारात भी निकाली गई थी , जिसमे भारी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए थे ।शोभायात्रा में भव्य रथ, अघोरी रूप, महारास, ढोल सहित अन्य झांकियां भी निकाली गई थी ।
शिव मंदिर मद स्थित पुजारी ने कहा कि भगवान शिव त्रिपुरारी है, समस्त संसार के नियामक है। उन्होंने कहा कि आक, धतुरा, भांग, बेलपत्री, फूल, दुर्वा, दूध, दहीं, शहद, घी, शकर, सुपारी, लौंग, इलाईची, मिक्स मेवे, मौली, मिठाई, वस्त्र आदि के साथ शिव पूजन करें।