विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी व बिलासपुर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा बड़े हर्षो उल्लास व धूमधाम के साथ
महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर श्री नैना देवी व बिलासपुर में
मनाया जा रहा है
विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी व बिलासपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी व बिलासपुर में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा ।
महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर श्री नैना देवी व बिलासपुर में 10 दिवसीय शिवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है
आज शिवरात्रि के दिन सुबह मंदिर के पुजारी हरीश शर्मा के द्वारा शिव भगवान की विधिवत्त पूजा अर्चना आरती की गई
और भोलेनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की वहीं दूसरी ओर बिलासपुर शहर के प्राचीन मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण में महाशिव रात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सजाया गया है। इस अवसर पर मंदिर न्यास अध्यक्ष व एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने पूजा अर्चना की।यहां पर सुबह से ही शिव के जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। जिसके चलते श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में मंदिर में जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की। वहीं, कई स्थानों पर खीर व फलाहार के लंगर लगाए गए। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी बाबू राम ने कहाकि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को महाशिव रात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर न्यास द्धारा नौ मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन भी जाएगा।