एनपीए की मांग को पूरा न करने पर हमीरपुर बाजार में चिकित्सकों ने निकाली रोष रैली निकाली

हमीरपुर
एनपीए की मांग को पूरा न करने पर हमीरपुर बाजार में चिकित्सकों ने रोष रैली निकाली और गांधी चैक हमीरपुर में हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसिशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र डोगरा की अगुवाई में दर्जनों चिकित्सकों ने रैली में हिस्सा लिया। इस अवसर पर डोगरा ने रोष जताते हुए कहा कि आज इतने दिन बीत जाने पर भी सरकार ने चिकित्सकों की मांग को पूरा नही किया है जिससे प्रदेश भर के चिकितसकों में गहरा रोष पनपा हुआ है।

संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र डोगरा ने कहा कि सरकार अभी तक मांगों पर कोई गौर नहीं फरमा रही है जिसके चलते हड़ताल का निर्णय लिया है। रोजाना दो घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद भी जब सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आज सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि ये सरकार से एनपीए की नोटिफिकेशन को वापिस लेने या फिर नोटिफिकेशन को बदलने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रमोशन पर मिलने वाले लाभों सहित अन्य प्रकार की मांगें सरकार के समक्ष रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में सीएम और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार वार्ता भी हुई लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हमीरपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि पूरे प्रदेश में 2600 से लेकर 2800 डॉक्टर 1 दिन के सामूहिक अवकाश के लिए जा रहे हैं। जिसमें केवल आपातकालीन सेवाएं ही देखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार जनता से चलती है ना कि अफसरशाही से चलती है। उन्होंने बताया कि जनता ही सरकार को चुनती है सरकार को चाहिए कि डॉक्टरों की उचित मांगों को पूरा करके आमली जामा पहनाने के लिए प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश के 2600 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं और आज सडकों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए है।