– आज सिर्फ 4 डॉक्टर इमरजेंसी में दे रहे सेवा,दूर दराज़ के क्षेत्रों से मरीज पहुंच रहे अस्पताल
बाइट – डॉ एसएल वर्मा,एमएस सोलन अस्पताल
शॉट – क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों का सामुहिक अवकाश,4 डॉक्टरों के हवाले पुरा अस्पताल, एमएस खुद कर रहे मरीजों को चेक
एनपीए बहाल करने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर आज वीरवार को प्रदेशभर के सभी 2900 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर है,क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी आज सभी 28 डॉक्टरों द्वारा सामुहिक अवकाश किया गया है। अस्पताल में आज इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि स्पेशलिस्ट डॉक्टर आज छुटी पर है और OPD में उनके बदले में प्रशिक्षु डॉक्टर सेवाएं दे रहे है।
अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर प्रशिक्षु डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है ताकि लोगों को कोई भी परेशानी न हो, अस्पताल के एमएस डॉ एसएल वर्मा ने बताया कि आज डॉक्टरों के सामुहिक अवकाश होने पर अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए है और प्रशिक्षु डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉक्टर एसएल वर्मा ने बताया कि आज 27 डॉक्टरों द्वारा सामूहिक अवकाश का आह्वान किया गया था लेकिन उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है वे लोग अस्पताल नहीं पहुंचे हैं इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज भी पहुंचे हैं ऐसे में वे खुद भी मरीज को आज चेक कर रहे हैं और चार डॉक्टर सुबह से शाम तक अस्पताल में इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं इसके अलावा प्रशिक्षु डॉक्टरों की ड्यूटी भी आज अस्पताल में लगाई गई है।
बता दें कि पिछले 17 दिनों से क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर अपनी मांगो को लेकर पैन डाउन स्ट्राइक स्ट्राइक कर रहे हैं। वही आज प्रदेश भर में डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था जिसके बाद आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर गए हैं। इस कारण दूर दराज के क्षेत्र से अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इसके बाद तीन दिनों शुक्रवार शनिवार और रविवार की छुट्टी है जिसके बाद अब सोमवार को डॉक्टरों की सुविधा मिलने वाली है।