_दर-दर भटकते रहे मरीज, इमरजेंसी के बाहर लगी लंबी लाइनें
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के 27 डॉक्टर्स आज सामूहिक अवकाश पर है जिसके चलते अस्पताल में आए मरीजों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि अस्पताल परिसर में आपातकालीन सेवाएं तो जारी है परंतु फिर भी क्षेत्रीय अस्पताल में हजार से ऊपर ओपीडी होने के चलते इमरजेंसी में मरीजों को प्रॉपर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है,,
बता दे की सुबह 10:00 बजे से ही क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी इमरजेंसी में एक डॉक्टर बैठा है वह भी कितने मरीज का उपचार करेगा,, खुद अस्पताल के आला अधिकारी आज मरीजों की जांच कर रहे है ,,
अस्पताल में सिरमौर से आए मरीजों से जब बात की तो उनका कहना है कि हम 40 किलोमीटर दूर से उपचार के लिए यहां आए थे परंतु हमें घंटो लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है,, प्रदेश सरकार को डॉक्टरों की डिमांड को सुनना चाहिए और उन्हें पूरा करना चाहिए ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को मिल सके,,
तो वहीं अन्य मरीजों ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि,, ना तो यहां इमरजेंसी में बैठने की सुविधा प्रॉपर है और ना ही आज स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुचारू रूप से हमें मिल रही है, जब अस्पताल में इस तरह का माहौल बनाना है तो सरकार अस्पताल बना ही क्यों रही है इन पर ताले लगा दे।
जयप्रकाश का कहना है कि जब आज अस्पताल में डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर है तो डॉक्टर ड्यूटी बॉर्डर पर तो सभी डॉक्टर्स उपस्थित है और सभी ओपीडी खुली है आखिर वहां प्रदर्शित क्यों नहीं किया गया है कि आज सभी डॉक्टर अवकाश पर हैं,, प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द चिकित्सकों की मांगों को सुना जाए और उन्हें पूरा किया जाए ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से सभी को मिले।