महा शिवरात्रि पर नाहन के ऐतिहासिक रानीताल मंदिर से निकली शिव बारात

नंदी बैल पर आरूढ़ होकर महादेव निकले देवगनोव बहुत पिशाचों के साथ
इंट्रो : महा शिवरात्रि पर हर वर्ष नाहन में विशेष आयोजन किये जाते हैं इसी के चलते नाहन के प्रसिद्ध एकादश रूद्र मंदिर रानीताल में शिव बारात का आयोजन किया गया। नगर परिषद नाहन व् नवयुवक मंडल के सौजन्य से मंदिर परिसर के शिव बारात का आयोजन हुआ। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नंदी बेल पर सवार होकर महादेव बारात लेकर निकले और नाहन ंगी की परिक्रमा की। इस दौरान उनका साथ देवगण व् बहुत पैशाच भी बारात के साथ चले। इस बिच में बारात के आगे आगे नृत्य करते दलों ने सबको अपनी प्रतिभा से भी अवगत करवाया। यह बारात देर शाम को नगर परिक्रमा के बाद वापिस मंदिर पहुंचती हैं। मंदिर पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बतायाकि हर वर्ष मंदिर में इस शिव बारात का आयोजन किया जाता है और इसके इलावा तीन दिनों तक अनेक आयोजन यहां पर होते हैं।