डीसी चौक पर लगा सीएम का बैनर फाड़ा! फटे हिस्से से झांक रही पोस्टर न लगाने की प्रशासनिक चेतावनी

प्रदेश सरकार पर संकट क्या आया दुश्मनों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि डीसी चौक पर लगे मुख्यमंत्री व अन्य कांग्रेसी नेताओं के बैनर को भी कोई फाड़ कर चला गया। हालांकि जिस जगह से बैनर फाड़ा गया है उसके भीतर से साफ चेतावनी लिखी दिख रही है कि यहां पोस्टर लगाना मना है। इस नए प्रकरण से प्रदेश के मुख्यमंत्री के अपमान की बात तो सामने आ ही रही है यह भी साफ हो गया है कि सत्ता के नशे में राजनैतिक दलों के नेता अपनी ही सरकार के नियमों का उल्लंघन करने से भी नहीं चूकते हैं।

मामला सोलन के डीसी चौक यानी मशरूम चौक का है। यहां पुराने डीसी कार्यालय के स्थानांतरित होने के बाद हास्टल व पुस्तकालय खोल दिया गया है। भवन के अगले हिस्से को चाहर दीवारी करके लोहे के सीखचों के सुरक्षित भी किया गया है। इस चाहर दीवारी पर कोई अपने पोस्टर बैनर न टांग दे इसलिए प्रशासन की ओर से जगह जगह पोस्टर लगाना मना है कि चेतावनी भी दी गई है।