कल सामुहिक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के 2900 डॉक्टर,सोलन में भी सिर्फ इमरजेंसी सेवा देंगे डॉक्टर

 

– हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉ कमल बोले : सरकार अब भी नही मानी तो त्याग पत्र भी दे सकते हैं डॉक्टर

– पिछले 16 दिनों से डॉक्टर कर रहे हैं पैन डाउन स्ट्राइक

बाइट – डॉ कमल अटवाल, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई प्रधान

 

NPA बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को 16वें दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने अपनी पैन डाउन स्ट्राइक को जारी रखा है। वहीं अब कल 7 मार्च से डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। बुधवार को सोलन में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल ने बताया कि वह अपनी मांगो को लेकर पिछले 16 दिनों से स्ट्राइक कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

वहीं अब कल 7 मार्च को प्रदेश के सभी 2900 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं जिसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बारे में प्रदेश के सभी डॉक्टर अपना अवकाश दे चुके है और इस बारे में अबगत भी करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी जहां डॉक्टर सामुहिक अवकाश कर रहे है वहीं नौबत आई तो वे त्याग पत्र देने में भी पीछे नही हटेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नही दे रहे है,हालांकि सरकार ने डॉक्टरों की एक मांग जिसमे BMO की पदोन्नति की मांग की गई थी उसे पूरा कर 16 BMO की पदोन्नति की गई है लेकिन सरकार झुनझुना देकर उनकी मांगों को दबाकर डॉक्टरों की स्ट्राइक को खत्म करना चाहती है,लेकिन इस बार डॉक्टर आश्वासन पर नही मानने वाले है और अपनी सभी मांगो को लेकर वे स्ट्राइक जारी रखेंगे।