बिना पानी मिट्टी के केसर उगाने की तकनीक का प्रशिक्षण लेने तमिलनाडु ,राजस्थान से पहुंचे युवा

 

_गौरव सब्रवाल ने नामुंकिन को कर दिया मुंकिन

_बिना मिट्टी पानी के केसर उगा कमा रहे मुनाफा

अगर दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कुछ नामुंकिन नही है और यह सोलन के युवा व्यापारी ने कर दिखाया है जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना ली है,,
सोलन के गौरव सब्रवाल को अब कौन नहीं जानता यह एक ऐसे युवा है जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में एक अनोखी पहल कर बिना मिट्टी पानी के केसर उगाया है और अब दूर-दूर से इच्छुक इस तकनीक को सिखाने ले लिए अब उनके पास भी आ रहे हैं हाल ही में तमिलनाडु और राजस्थान से भी उनके पास विद्यार्थी इस तकनीक के बारे में सीखने पहुंचे है और उन विद्यार्थियों ने इस तकनीक के बारे में भरपूर जानकारी भी ली और कहा कि गौरव सब्रवाल ने हमे इस तकनीक के बारे में बखूबी जानकारी दी है वहीं गौरव सब्रवाल का कहना है कि यदि कोई भी इस तकनीक के बारे में प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह सीधे उन्हीं से संपर्क कर सकता है